Jio Vs itel phone मात्र,9 हजार में अभी अभी लॉन्च हुआ भारत के मार्केट में itel phone का न्यू मॉडल बहुत सी फ्यूचर के साथ न्यू लुक और नया फ्यूचर के साथ बहुत दिनो से इण्डिया के मार्केट मे jio का phone बहुत तेजी से grow कर रहे थे। लेकिन अब इस फोन को टकर देने के लिए itel ने मात्र 1,449
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!अगर आप सभी एक अपने पापा या मामी के लिए तो आपको इस फोन को जरुर लेना चाहिए itel कम्पनी एक भारत का एक सबसे भरोसे मंद कम्पनी है
Itel Mobile – आज के समय में आने वाले सभी स्मार्ट फोन में आपको type c charger स्पोर्ट देखने को मिल रहा है जो USB Type-C sports को अच्छा माना जाता है साथ भारत सरकार ने ऐसे फनो बनाने वाले कम्पनी को बढ़ावा दे रहे हैं। Apple, Samsung, Vivo, Poco, समेत कई कंपनियां अपना चुकी है, और सभी कम्पनी अपने फोन में यूएसबी टाइप सी के साथ लॉन्च कर रहें हैं। स्मार्ट फोन के निर्मात ने अपने itel फोन ने भारत में एक कीपैड फोन को लॉन्च किया है ,
खास बात यह है। इस फोन में आपको टाइप सी स्पोर्ट चार्जर देखने को मिल रहा है, आइए इस फोन के बारे में जानकारी और विस्तार से देते हैं,। Jio Vs itel phone मात्र
Itel Mobile 450 अभी लॉन्च हुआ है
Itel ने जिस कीपैड फोन को लॉन्च किया है उसका नाम Itel Power 450 है. अभी तक इंडियन मार्केट में कोई भी ऐसा कीपैड फोन मौजूद नहीं है, जो टाइप सी पोर्ट के साथ आता हो. इस फोन की कीमत की बात करें तो यह 1,449 रुपये में आता है. इस फोन को एक और खिताब हासिल है. यह अब तक का सबसे सस्ता फोन है, जो यूजर्स को टाइप सी पोर्ट ऑफर करता हो. इसके साथ ही इस हैंडसेट में कम कीमत में कई शानदार दिए गए हैं. आइए आपको इसके स्पेसिफिकेशंस के बारे में विस्तार से बताते हैं.
Itel Power 450 Specifications
स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें 2.4 इंच की क्यूवीजीए डिस्प्ले दी गई है. फोन में स्क्रीन के ऊपर स्पीकर लगा हुआ है और नीचे की तरफ कंपनी की ब्रांडिंग दी हुई है. फोन में Mediatek MT6261D प्रोसेसर दिया हुआ है, जो इसकी परफॉर्मेंस को शानदार बनाता है. फोन 8MB रैम के साथ आता है. माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए फोन की स्टोरेज को 32GB तक बढ़ाया जा सकता है. फोटो खींचने के लिए फोन में बैक साइड पर डिजिटल कैमरा दिया गया है. सबसे खास बात यह फोन 2,500mAh की बैटरी के साथ आता है, जो Type C charging को सपोर्ट करता है. एक बार फुल चार्ज करने पर यह 15 दिन तक बैकअप दे सकता है.
यह फोन डीप ब्लू, डार्क ग्रे और लाइट ग्रीन तीन कलर ऑप्शन में आता है. इसके साथ ही इसमें King Voice फीचर, टॉर्च लाइट, 3.5mm Jack, Wireless FM Radio जैसे शानदार फीचर्स भी मिलते हैं.
मिलेंगे स्मार्टफोन वाले फीचर्स
itel के इस फीचर फोन में 2.4 इंच का QVGA डिस्प्ले दिया गया है। फोन के बैक में स्मूद प्लास्टिक फिनिशिंग बॉडी मिलती है। इसके अलावा फोन में बड़ा टॉर्च भी दिया गया है। आईटेल का यह फोन 3.5mm ऑडियो जैक और USB Type C चार्जिंग जैक के साथ आता है। इस फीचर फोन में 2,500mAh की बैटरी मिलती है। कंपनी का दावा है कि यह फोन सिंगल चार्ज में 15 दिनों तक चलती है। साथ ही, यह 20 घंटे के टॉक-टाइम के साथ आता है। इसके अलावा की-पैड वाले इस फीचर फोन में MT6261D प्रोसेसर मिलता है।
फोन में 4MB का रैम दिया गया है, जिसे वर्चुअली एक्सपेंड करके 4MB और बढ़ाया जा सकता है। इसमें 32GB तक एक्सपेंडबल स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। यही नहीं, यह फीचर फोन FM रेडियो और VGA कैमरा के साथ आता है। फोन के बैक में बड़ा स्पीकर मिलता है। इस फीचर फोन में 9 भाषाओं का सपोर्ट दिया गया है, जिनमें अंग्रेजी, हिन्दी, गुजराती, तमिल, तेलुगू, बंगाली, कन्नड़, मलयालम और पंजाबी
कितनी है कीमत?
आईटेल का यह फीचर फोन तीन आकर्षक कलर – डीप ब्लू, डार्क ग्रे और लाइट ग्रीन में आता है। इसकी कीमत 1,449 रुपये है और इसे ऑफलाइन रिटेल स्टोर के जरिए बेचा जाएगा।
इसे भी जरूर पढ़े धन्यवाद
https://biharnewsss.com/motorola-phone-g34-price-in-india-2024-under-₹10000/
https://biharnewsss.com/best-gaming-phone-2023-2024/
https://biharnewsss.com/redmi-phone-under-rs-10000/
“नमस्ते, दोस्तों मेरा नाम सूरज है और मैं इस ब्लॉग का मालिक हूं। मैं पिछले एक साल से इस ब्लॉग पर आर्टिकल लिख रहा हुं, मुझे इस क्षेत्र में बहुत अनुभव हो गया है। मेरी वेबसाइट पर आप सभी को मोबाइल, बाइक, कार, स्कूटी, नई फोन, समाचार, और फिल्म से संबंधित सभी नवीनतम खबरें और जानकारी प्राप्त होती है।”