ऑलमोस्ट 15 महीने पहले 2022 में कमाल की फिल्म रिलीज़ होती है जिसका नाम था ब्रह्मास्त्र। जब फिल्म बन रही थी ना हर कोई इसका मजाक उड़ा रहा था। इंडिया में सब कौन देखेगा? लोग यही सवाल पूछ रहे थे। लेकिन फाइनली फिल्म बनकर तैयार हो गई और थिएटर तक पहुंची। आंखों के सामने जो विजुअल इफेक्ट्स आए, सबके होश उड़ गए। लिटररी यह इंडियन फिल्म है। सच में लोग पूछ रहे थे। उनको भरोसा नहीं हो रहा था। हर किसी ने डायरेक्टर अयान मुखर्जी के विजन के लिए सिर्फ तालियां बजाई। ब्रह्मास्त्र एक गेमचेंजर साबित होगी।इंडियन सिनेमा के फ्यूचर के लिए यह बात पक्की थी और आज फाइनली इस बात का प्रूफ मिल चुका है क्योंकि इंडियन फिल्म हॉलीवुड पहुँच गयी है प्रोजेक्ट के जिसने सिर्फ कुछ घंटों पहले लोगों के दिल के टुकड़े टुकड़े कर दिए थे। इस अजीबो गरीब फर्स्ट लुक पोस्टर के साथ उसने कॉमिक कॉन पर ऑफिशियली एंट्री मारी और पूरी दुनिया को बता दिया। इंडियन सिनेमा अब सिर्फ कॉपी नहीं कम्प्लीट करेगा।
कल्कि फिल्म का टाइटल रिवील हो चुका है और जैसा आइडिया लग गया था फिल्म कहीं ना कहीं भगवान विष्णु के अवतार कल्कि के साथ कनेक्टेड होने वाली है। बट बॉस जो टीजर हमारे सामने रखा गया फिल्म से बूम। इसके लिए मैं तो बिल्कुल तैयार नहीं था। आंखें फटी की, फटी रह गई डिस्ट्रोफी। फ्यूचर में फिल्म बेस्ट होने वाली है। मतलब आज से कई साल आगे जब दुनिया बर्बाद हो जाएगी। साइंस एंड टेक्नोलॉजी इंसान को अपना नौकर बना लेगा। तब फिर से एक जंग लड़ी जाएगी रेवोल्यूशन, जिसमें क्रिएटर मशीन को उसकी औकात दिखाएगा। मुझे अभी भी यकीन नहीं हो रहा कि मैं इंडियन फिल्म के बारे में बात कर रहा हूं। एक्चुअली ऐसे टॉपिक्स हमेशा हॉलीवुड के अंदर होते हैं। जनरली डायरेक्टर नाग अश्विन के विजन को सैल्यूट है बॉस। ये सब कुछ इंडियन डायरेक्टर भी बना सकते है। शायद किसी ने सपने में भी नहीं सोचा होगा। दूर दूर तक माइथोलॉजी हिस्ट्री हमेशा से इंडियन सिनेमा के लिए बहुत बड़ा चैलेंज रहा है। काफी लोगों ने ट्राय किया लेकिन 99% डिस अप्वाइंटमेंट ही मिलता है। लेकिन प्रोजेक्ट के उस एक परसेंट में से हो सकती है जो इंडियन सिनेमा को कुछ नया सिखाने वाली है। इंडियन ऑडियंस का थोड़ा सा टेस्ट भी बदल जाए। विजुअल सच में इंटरनेशनल लेवल के लग रहे हैं। फाइनल आउटपुट जैसा भी हो, लेकिन ये सब ट्राय करना खुद में एक बड़ा अचीवमेंट है। वीएफएक्स, सीजीआई इफेक्ट सबकुछ जबरदस्त लेवल का लग रहा है। हाई क्वालिटी मटेरियल है। फिलहाल इस पर उंगली नहीं उठा सकता। कोई भी इवेंट पीजीएम के साथ भी कुछ अलग ट्राय किया इन लोगों ने। ऐसा नॉर्मल मार्स टाइप का म्यूजिक भी नहीं है जो आजकल काफी कॉमन हो गया है। हां, एक चीज है जिसका बहुत ज्यादा स्पेशल ध्यान रखना पड़ेगा। फिल्म के मेकर्स को पूरे किए कराए पर पानी फिर सकता है। उनके डायलॉग्स मतलब राइटिंग का लेवल बहुत सॉलिड होना चाहिए। बॉस क्योंकि जनरली ये सब सुपरहीरो एक्शन मूवीज में ना सिर्फ ग्राफिक्स पर ध्यान जाता है सबका लेकिन डायलॉग्स और राइटिंग ज्यादातर इग्नोर मार दिया जाता है। जबकि ऑडियंस जो कानों से सुनती है उसके हिसाब से विजुअल्स के साथ कनेक्ट होती है।Kanguva movie in Hindi dubbed
भगवान कल्की का तो सब्जेक्ट ही ऐसा है जिसको इंडियन कल्चर के साथ जरूर कंपेयर करेंगे लोग। ऐसे में राइटिंग पर बहुत ज्यादा ध्यान देना पड़ेगा, वरना पूरी मेहनत बर्बाद। बट एक रिस्क भी है इसके साथ। ऐसा सब्जेक्ट हमेशा लिमिटेड ऑडियंस को अपील करता है। समझ रहे हैं वो फैमिली वाला फैक्टर काम नहीं करता। सुपरहीरो मूवीज कहां एक्साइट करती हैं? अपने पेरेंट्स वाली जनरेशन को वो इंटरेस्ट नहीं लेते इस सब में। लेकिन प्रोजेक्ट के मेकर्स यहां पर खतरनाक चाल खेल गए हैं और बड़ी चालाकी से उनको मॉडर्न महाभारत की तरह बेचा जा रहा है। स्मार्ट मूवी हंड्रेड परसेंट। इससे फैमिली ऑडियंस पक्का कनेक्ट करेगी। भगवान विष्णु का नाम सुनते ही लोगों का दिमाग भागने लगेगा। बस यहां पर काम आएगा फिल्म के लीड एक्टर प्रभास का स्टारडम। अगर कोई एक्टर है जिसके लिए फैमिली ऑडियंस रिस्क उठाएगी तो वह प्रभास हैं। प्रभास इज़ बैक विद बैंक। इस बात में कोई डाउट नहीं है। ऐसा अलग हटकर रिस्की सिनेमा करने की हिम्मत हर किसी एक्टर के अंदर नहीं होती। Kalki Movie एक एक्सपेरिमेंटल फिल्म लग रही है मुझे, जिसमें साई फाई को इंडियन माइथोलॉजी हिस्ट्री के साथ जोड़कर एक मॉडर्न नए जमाने की कहानी में बदल दिया जाएगा। बेस्ट पार्ट। मुझे एक मिनिट के टीजर का यही लगा कि फिल्म ने अपनी दुनिया का इंट्रोडक्शन भी करा दिया और स्टोरी से कुछ भी रिवील नहीं हुआ।
लेकिन इतना सब कुछ डिलिवर करने के बाद भी लिटररी में शॉक्ड हो गई। जब मैंने Kalki 2898AD टीजर के नीचे कॉमेंट सेक्शन खोला। भाई, अलग ही लेवल का ट्रेड चल रहा है। प्रभास की प्रीवियस मूवीज अच्छी नहीं रहीं। हम सब जानते हैं। लेकिन इससे यह बात कैसे साबित होती है कि आप कभी भी कोई अच्छी फिल्म नहीं बनाएंगे। एक तो ओवर स्मार्ट बनने के चक्कर में कुछ लोग प्रोजेक्ट के को हमेशा आदिपुरुष के साथ जोड़कर देख रहे हैं, जबकि वह टोटली डिफरेंट फिल्म थी। उसका जॉनर अलग था, उसका टाइमलाइन अलग था, उसके मेकर अलग थे। प्रोजेक्ट के अलग सब्जेक्ट पर बनी फिल्म है। यार इसका विजन अलग है। इसका स्केल अलग है। सिर्फ 60 सेकंड पर जज करना सात फिल्मों पर क्यूं कर रहे हो? कई लोग शिकायत कर रहे हैं। प्रभास इस फिल्म में मिसफिट लग रहे हैं। उनसे सुपरहीरो वाइब्स नहीं आ रही और इनके एक्सप्रेशंस चेंज नहीं होते। तुमलोग मानोगे नहीं, लेकिन एग्री करना पड़ेगा। भाई मेरे तुमलोग पोस्टर को देखकर ही टीजर को जज कर रहे हो ना? मतलब चटनी खराब है तो समोसा भी गंदा होगा। ये कौन सा लॉजिक है तुम्हारा यार? पोस्टर बनाने में प्रभास का हाथ नहीं था। मेकर्स की गलती थी और इस टीजर के साथ उन लोगों ने सॉलिड कमबैक मारा है। दोस्त भूलो मत आज ये जो पैन इंडिया शब्द हम लोग इस्तेमाल कर रहे हैं ना, इसको इंडियन सिनेमा में शुरू करने का क्रेडिट इसी बंदे को जाता है। अगर उस टाइम बाहुबली ने डिलिवर नहीं किया होता तो भूल जाओ पैन इंडिया फिल्म। हमलोग सिर्फ नॉर्थ साउथ में अटके रह जाते और कुछ महान लोग हैं जिनसे हजम नहीं होता कि हम लोग ऐसे इंटरनेशनल लेवल की फिल्म कैसे बना रहे हैं। इसीलिए हॉलीवुड की कॉपी बोलकर कूल बनते हैं। भाई मेरे पठान में भी एक्शन था। जबरदस्त वाला और उसके बाद हॉलीवुड से आई मिशन इम्पॉसिबल। अब तुम्हारे लॉजिक के हिसाब से चलेंगे। तो फिर टॉम क्रूज ने पठान को कॉपी कर लिया क्या? अब बोलती बंद हो गई ना। हॉलीवुड का कोई पेटेंट नहीं है। ऐसे डिस्ट्रोफी सिनेमा पर हम लोग भी बनाएंगे और उनसे 10 गुना ज्यादा बढ़िया बनाएंगे। और आज जिस कॉन्फिडेंस के साथ मैं ये बात बोल रहा हूं, उसका रीजन यह सिर्फ एक मिनट का टीजर है। गेमचेंजर बनेगी फिल्म ऑडियंस के लिए देख लेना। तो नीचे लिख दो अपने विचार फटाफट। बाकी Blog में कुछ पसंद आये हो या फिर कुछ शिकायत करनी हो तो नीचे कॉमेंट मे कर सकते हो
Kalki 2898 AD: Release Date, Trailer, Songs, Cast
- Release Date:- 12 January 2024
- Cast :- Prabhas, Amitabh Bachchan, Deepika Padukone, Disha Patani
- Language:- Telugu, Hindi
- Music:- Mickey J. Meyer
- Producer :- C. Aswani Dutt
- Director :- Nag Ashwin
- Writer:- Nag Ashwin
- Genre:- Sci-Fi
- Cinematography: Dani Sanchez-Lopez
- Production:- Vyjayanthi Movies
FAQ’s
- Kalki 2898 AD की रिलीज़ डेट क्या है?
प्रभास और अमिताभ बच्चन अभिनीत Kalki 2898 AD की रिलीज डेट 12/01/2024 है।
- Kalki 2898 AD में अभिनेता कौन हैं?
Kalki 2898 AD की स्टारकास्ट में प्रभास, अमिताभ बच्चन, दिशा पटानी और दीपिका पादुकोण शामिल हैं।
- Kalki 2898 AD के निर्देशक कौन हैं?
Kalki 2898 AD का निर्देशन नाग अश्विन ने किया है
- Kalki 2898 AD के निर्माता कौन हैं?
Kalki 2898 AD का निर्माण स्वप्ना दत्त , C. अश्विनी दत्त ने किया है
- Kalki 2898AD की शैली क्या है?
Kalki 2898 – AD एक्शन, थ्रिलर, साइंस-फिक्शन, ड्रामा शैली से संबंधित है
- Kalki 2898 – AD किन – किन भाषाओं में रिलीज़ हो रही है?
Kalki 2898 – AD तेलुगु और हिंदी में रिलीज हो रही है।
Kalki 2898 AD मूवी के बारे में अतिरिक्त जानकारी के लिए यहां जाएं | और ऐसी ही जानकारी के लिए अभी विजिट करें biharnewsss पर