“RIP HARDIK PANDYA”IPL -2024-Mach, रोहित शर्मा के ऊपर सवाल पर कोई जवाब नहीं दिया “हार्दिक पांडे””लखनऊ इंडियन प्रीमियर मैच” IPL
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!अभी “RIP HARDIK PANDYA“tranding में चल रहे हैं आप सभी बखूबी जानते हैं इन सकस को यह प्लेयर अपने बालेबाज़ी और गेंद बाजी के दम पर अपने फैंस के बिच हमेशा चर्चे में रहते हैं, यह एक भारत का होन हार क्रिकेट हैं, ये प्लेयर हमेशा सुर्खियों मे रहते हैं, अभि “Rohit Sharma” और “HARDIK PANDYA”के बीच क्या चल रहे हैं सभी बाते को आज इन पोस्ट में जानने वाले हैं, आईपीएल 2024 अभ india के “ipl Mach” में “Rohit Sharma” के जगह “RIP HARDIK PAN
RIP HARDIK PANDYA:”IPL Match” “Rohit Sharma”
इस लेख मे आपको सभी जानकारी मिलने वाले है।
लखनऊ: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) साल 2013 के बाद पहला ऐसा सीजन होगा, जहां पर रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस की कप्तानी करते हुए नजर नहीं आएंगे. इस सीजन रोहित बतौर बल्लेबाज खेलेंगे क्योंकि एमआई ने आईपीएल 2024 से पहले स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को ट्रेड के जरिए अपनी टीम में शामिल किया और उन्हें नया कप्तान नियुक्त किया. मुंबई के इस फैसले के बाद से ही फैंस आग बबूला हो गए और अब तक ये सबसे अधिक विवादित विषय रहा है.नए सीजन की शुरुआत से पहले मुंबई का कप्तान बनने के बाद हार्दिक पहली बार प्रेस कॉन्फ्रेंस में सामने आए. उनके साथ मुख्य कोच मार्क बाउचर भी मौजूद थे, जहां पर दोनों ने कई सवालों के जवाब दिए. हालांकि, इस दौरान जब रोहित को लेकर एक सवाल किया गया तो उसका जवाब न तो पांड्या ने दिया और न ही बाउचर ने दिया. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और फैंस एक बार फिर से इन दोनों को जमकर ट्रोल कर रहे हैं.दरअसल, प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवाल किया गया कि ‘वो कौन सा कारण था कि रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या को टीम मैनेजमेंट ने कप्तानी देने का फैसला किया?’ इस सवाल पर हार्दिक बिल्कुल चुप ही रहे और बाउचर ने इसका जवाब न देते हुए अगला प्रश्न पूछने के लिए कहा. अब इसका वीडियो भी सामने आया है, जो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है. 31 वर्षीय ने हालांकि, शर्मा से संबंधित दूसरे सवालों का जवाब दिया?
Rohit Sharma और HARDIK PANDYA Captain है
उन्होंने कहा, “सबसे पहली बात ये कुछ अलग नहीं होने जा रहा है क्योंकि अगर मुझे किसी भी तरह की जरूरत पड़ी तो रोहित वहां पर मौजूद हैं और वो मेरी मदद करेंगे. इसके अलावा वो भारतीय टीम के कप्तान भी हैं और उन्होंने जो अब तक हासिल किया है उसे मैं आगे बढ़ाना चाहता हूं. ऐसा होना कुछ भी अजीब नहीं है और ये एक अच्छा अनुभव होने वाला है. मैंने अपना पूरा करियर उनकी कप्तानी में खेला है और मुझे पता है कि पूरे सीजन के दौरान उनका हाथ मेरे कंधे पर रहने वाला है.”दिग्गज हरफनमौला खिलाड़ी ने आगे कहा कि “मैं बस यही कहना चाहता हूं कि मैं फैंस का बहुत ही सम्मान करता हूं. मैं इस सीजन में बस अपने खेल पर ध्यान केंद्रित करने की कोशिश करूंगा. मैं प्रशंसकों का बहुत ही आभारी हूं, वो जो कुछ भी कहते हैं उन्हें सब कुछ कहने का हक है. उनकी हर एक राय की मैं सम्मान करता हूं.”