Roj Day Quotes 2024 Shayari Wishes &In Hindi : नजाने कितने दिलो को जोर देगा आज टूटी हुई डाली को आप सभी को रोज डे का शुभ कामनाएं?
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
Roj Day Quotes 2024 Shayari Wishes &In Hindi
=>वैलेंटाइन वीक की शुरुआत रोज डे के साथ होती है। रोज डे हर साल 7 फरवरी को मनाया जाता है। इस खास मौके पर लोग अपने पार्टनर को गुलाब देखकर दिल की बात कहते हैं। अगर आप भी इस दिन किसी से प्यार का इजाहर करना चाहते हैं या दोस्ती की शुरुआत करना चाहते हैं तो एक गुलाब के साथ इन संदेशों का भी सहारा ले सकते हैं।
Roj Day Quotes 2024 Shayari Wishes &In Hindi
इस लेख मे आपको सभी जानकारी मिलने वाले है।
=>7/ फरवरी को वालेटाईन डे वीक की शुरुआत हो गई है। यह दिन आम लोगों के लिए बुधवार है, लेकिन इस सप्ताह को सेलिब्रेट करने वालों के लिए आज ‘रोज डे’ है। इस दिन कपल्स अपने पार्टनर को गुलाब का फूल देकर उसके साथ अपनी फीलिंग्स शेयर करते हैं। वैसे इस दिन प्रेमी एक-दूसरे को लाल, पीला, सफेद, गुलाब, नारंगी आदि रंग का फूल देकर अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं। साथ ही इस मौके पर अपने दिल की बात कहने के लिए इन खूबसूरत और प्यार भरे संदेशों का सहारा ले भी सकते हैं।
Roj Day Quotes 2024 Shayari
>मेरे प्यार कि दिवानगी कि कोई हद नही अब तो मुझे तेरी सूरत के सिवा कुछ याद नहि आती है मैं तो एक खिला हुआ गुलाब हूं तेरे गुलशन का मुझ पर पर तेरे सिवा किसी और का हक नहीं : Happy Roj Day Quotes
=>जैसे गुलाब और गुलाब के गुच्छे एक दूसरे के बगैर नहीं रह सकते हैं वैसे ही मेरा प्यार तुम हो तुम्हारे बगैर हम नहि रह सकते:
=>पगली तू उस गुलाब के फूल की कली जैसी है जिसे हम तोड़ भी नहि सकते हैं और छोर भी नहि सकते:
=>टूटा हुआ फुल खुशबू दे जाते हैं बीते हुए पल खुशियां दे जाते हैं हर सक्स का अपना अपना अंदाज होता है कोई प्यार में खुशियां तो कोई प्यार में गम दे जाती है।
=>नहि है अब इस जमाने का गम नहि इस समाज का प्रवाह तुम इसे नादानी समझो या सैतानी हमारी लेकिन हम तो सिर्फ तुम से प्यार करते हैं
=>तुम मिलो या ना मिलो ये तो मुकदर की बात है मगर सुकून बहुत मिलता तुम्हे अपना मान कर
=>तेरे लावो को चूम लूं वो शाम आ जाएं तेरे प्यार में बहने का पैगाम आ जाएं ये जिंदगी तो है तेरी अमानत बस तेरे नाम के साथ मेरा नाम आ जाएं
=>जिसे पाया ना जाके वो जनाब हो तुम मेरे जिंदगी की पहला ख्वाब हो तुम लोग चाहे कुछ भी कहे मेरे जिंदगी का गुलाब हो तुम,
Roj Day Quotes 2024 Shayari =>
फिजाओं का मौसम जाने के बाद बहारों का मौसम आया
गुलाब से गुलाब का रंग तेरे गालों पर आया
तेरे नैनो ने काली घटा का जब काजल लगाया
असर यूं हुआ कि नशा मेरी आखों में आया
Happy Rose Day !
-मेरी ज़िंदगी का हसीन ख्वाब हो तुम मिले जिंदगी में हज़ारों मुझे पर उन हज़ारों की भीड़ में महकता हुआ प्यारा-सा गुलाब हो तुम
!Happy Rose Day !
-बड़े ही चुपके से भेजा था,मेरे महबूब ने मुझे एक गुलाब कम्बख्त उसकी खुशबू नजारे शहर में हंगामा कर दिया !
Happy Rose Day !
-तुम्हारी अदा का क्या जवाब दूं,क्या खूबसूरत-सा उपहार दूं,
कोई तुमसे प्यारा गुलाब होता, तो लाते,जो खुद गुलाब है, उसको क्या गुलाब दूं।
Happy Rose Day !
-जिसे पाया न जा सके, वो जनाब हो तुम, मेरी जिंदगी का पहला ख्वाब हो तुम
लोग चाहे कुछ भी कहें, लेकिन मेरी जिंदगी का एक सुन्दर-सा गुलाब हो तुम।
Happy Rose Day !
https://biharnewsss.com/rose-day-quotes-in-hindi/